गुजरातः कोस्टगार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी बोट, 5 सौ करोड़ की ड्रग्स बरामद
भारत-पाकिस्तान संबंधों में पिछले कुछ महीनों से चल रही तल्खी के बीच मंगलवार को बड़ी सफलता कोस्ट गार्ड के हाथ लगी. कोस्ट गार्ड ने कच्छ के जखौव के पास से एक पाकिस्तानी बोट को अपने कब्जे में लिया, जिस पर ड्रग्स लदा था.
नशे की इस खेप को भारत ला रहे 6 पाकिस्तानी और 7 भारतीय नागरिक भी कोस्ट गार्ड के हत्थे चढ़ गए. बोट से ड्रग्स के 194 पैकेट बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 400 से 500 करोड़ रूपये के बीच बताई जाती है. कोस्टगार्ड को अंदेशा है कि नशे की यह खेप संभवतः कच्छ के जखौव समुद्री तट पर डिलीवर की जानी थी.